हेमकुंड साहब के दर्शन करके लौट रहे युवकों ने की महिला से छेड़छाड़, दो गिरफ्तार

श्रीनगर 21 जून : सोमवार को श्रीनगर निवासी ललित मोहन भट्ट पुत्र श्री कान्त मोहन भट्ट निवासी ट्रेजरी रोड श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली श्रीनगर मे प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक महिला के साथ छेड़छाड़ व वादी के साथ एक राय होकर मारपीट की गयी है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0 51/22 धारा 147/323/354 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना दर्ज कर विवेचना उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमोला के सुपुर्द की गयी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा उक्त मारपीट एवं छेड़छड़ की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम को दौराने चैकिंग दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिन्हे पूछताछ हेतु थाने लाया गया। दोनों व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम (1) रामस्वरूप (2) अवतार सिंह बताया *गया। साथ ही बताया कि उनके साथ उनके साथी सुखविंदर सिंह, मनी सिंह, जशन सिंह व अंकित भी थे जो मौके से फरार हो गये, ये सभी लुधियाना पंजाब के रहने वाले है एवं हेमकुंड साहब से दर्शन करके वापस पंजाब जा रहे थे। रात्रि विश्राम हेतु श्रीनगर गुरूद्वारें में रूके हुए थे। गिरफ्तार शुदाअभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। अभियोग उपरोक्त में फरार चल रहे अभियुक्तो की जनपद पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

अभियुक्तों का नाम पताः-
• रामस्वरूप सिंह पुत्र सिंदर सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट मुलापूर, थाना दाखा, जिला लुधियाना (पंजाब) उम्र 22 वर्ष
• अवतार सिंह पुत्र गुरूचरन सिंह ग्राम मुलापूर,थाना-दाख,जिला लुधियाना(पंजाब) उम्र-26 वर्ष

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 रणवीर चन्द्र रमोला के अलावा हेड कांस्टेबल हरेन्द्र गुसाई व कांस्टेबल सुन्दर शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *