अल्मोड़ा : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में नशा मुक्ति केंद्र अल्मोड़ा के समन्वयक एवं नशा मुक्त भारत अभियान जिला अल्मोड़ा के समन्वयक वैघ अजीत तिवारी का व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ0 तिवारी ने कहा कि आज इस पूरे विश्व को तंबाकू और उन से बने सभी पदार्थों से सचेत हो जाना चाहिए ।विश्व में लगभग एक करोड़ लोगों की जान तंबाकू सेवन से होती है किंतु अभी तक कोई जागरूक अभियान उस स्थिति पर नहीं हो रहा है कि इसकी रोकथाम की जाए ।
उन्होंने कहा कि नशे के अंतरराष्ट्रीय गिरोहों की नजर गांव कस्बों के छोटे-छोटे स्कूलों के छात्रों पर है, जो बच्चों का निशाना बना नशे के लियेप्रेरितकरते है, और उनके एजेंट जगह-जगह ऐसे छात्रों की तलाश करते हैं जो जल्दी से नशें के गिरफ्त में आ सके, डॉ तिवारी ने कहा कि इस समय माता-पिता का दायित्व बढ़ जाता है कि वह अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें, तथा उनके साथ थोड़ा समय बिताये,घर का माहौल सही रखें डॉ तिवारी ने कहा कि अगर एक युवा एक घर को नशा मुक्त करने का बीड़ा उठाता है तो जल्द ही समाज में व्यापक बदलाव दिखने लग जायेगाकार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक और छात्र छात्राओं ने “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” पर नशा न करने एवम् परिवार को भी नशें से बचाने का संकल्प लिया आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील जोशीने सभी छात्रों को समाज में व्याप्त नशे से खुद बचने एवम अपने साथ के लोगोंको भी बचाने का संकल्प दिलवाया।