तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले, रचिता जुयाल होंगी अल्मोड़ा की नई एसएसपी
देहरादून 25 फरवरी। प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईपीएस रचिता जुयाल को अल्मोड़ा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वे प्रदीप कुमार राय की जगह लेंगी । रचिता इससे पहले बागेश्वर की ASP रह चुकी हैं, जुयाल 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। रचिता को सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी है। पुलिस सेवा में आने के बाद भी उन्होंने अपने इस शौक को जीवित रखा है। यही कारण है कि वे कई एनजीओ की मदद भी लगातार करती रहती हैं। रचिता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं, व अपनी लाइफ से जुड़ी अच्छी यादों को अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
अल्मोड़ा की पूर्व एसएसपी प्रदीप कुमार को सेनानायक 40 वी वाहिनी PAC हरिद्वार बनाया गया है। इनके अतरिक्त अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय से तबादला करके परिसहाय राज्यपाल उत्तराखंड के रूप में नियुक्त किया गया है।