स्याल्दे 29 मई। अल्मोड़ा जिले की स्याल्दे तहसील के अंतर्गत चिंतोली व डोबा गांव में वायरल बुखार फैलने की घटना के बाद हरकत में आए स्वस्थ्य बिभाग व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट की सक्रियता से अब बुखार लगभग नियंत्रण में आ चुका है।
इस बीच राजसत्ता न्यूज़ से बातचीत करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट के प्रभारी डॉ. एस के विश्वास ने बताया जिन बच्चों को बुखार था, उनमें तेजी से सुधार हो रहा है। रविवार को कोई नया मरीज नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शनिवार को अल्मोड़ा से पैथोलॉजी डिपार्टमेंट की एक टीम ने इन गावों का दौरा किया है , डॉक्टरों की टीम ने वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों से खून के सेम्पल भी लिए हैं। बुखार का असली कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
डॉ. एस के विश्वास ने बताया कि उनकी टीम आज रविवार को भी इन गावों में है, तथा निगरानी कर रही है, जिन बच्चों को बुखार था, उनमें तेजी से सुधार हो रहा है। प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य टीम लगातार निगरानी कर रही है। साथ ही आशा वर्करों व एएनएम कर्मचारियों को कहीं भी ऐसे मरीज होने की गंभीरता से लेने व प्रभारी को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि वायरल बुखार से अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है। चिकित्सकों के अनुसार प्रारंभिक जांच में चिंतोली के बच्चों के छोटी माता (चिकिन पॉक्स) से पीड़ित होने की बात सामने आई है।