उत्तराखण्ड बंद के दौरान हिंसात्मक गतिबिधि बर्दास्त नहीं : एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान

पौड़ी 01 अक्टूबर। 02 अक्टूबर को प्रदेश की कुछ राजनैतिक एवं गैर राजनैतिक दलों व संगठनों द्वारा कतिपय विषयों को लेकर उत्तराखण्ड बंद का आवाह्नन किया गया है। जिसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक ली गई । जिसमें 02 अक्टूबर को होने वाले बंद के संबंध में निर्देश दिए गए । इस विषय पर शनिवार को समस्त थाना प्रभारियों ने स्थानीय जीप टैक्सी यूनियन/व्यापारियों के साथ बैठक की । जिसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों को अवगत कराया गया की 02 अक्टूबर को बंद का अवाहन के सम्बन्ध में गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें इन बिंदुओं पर आमजनता से अपील की गई है।

पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधियों में शामिल न हो, बंद के दौरान किसी भी सरकारी व प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पंहुचाये, शाति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें। बंद में शामिल प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियो पर पुलिस की कडी निगरानी रहेगी और गलत और विधि विरूद्ध काम करने वालों के विरूद्ध कठोरतम, दण्डात्मक एवं विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *