रामरतन सिह पवांर
जखोली 20 जून। विकासखंड जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैनौली मे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कार्यरत फार्मासिस्ट के व्यवहार से असन्तुष्ट होकर बैनोली, रिगेड़,,श्रीकोट व सतनीखील के ग्रामीणों ने सोमवार को को एक दिवसीय सांकेतिक आन्दोलन के जरिये धरना दिया। ग्रामीणों का आरोप है अस्पताल मे तैनात फार्मासिस्ट का व्यवहार स्थानीय मरीजों व अस्पताल मे कार्यरत कर्मचारियों के प्रति ठीक नही है।जब भी कोई मरीज अस्पताल मे दवाई लेने व अपना स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जाते है तो उन मरीजों के साथ इस फारमेसिस्ट का लड़ाई-झगड़ा करना इसकी एक परम्परा सी बन गई हैं । जिस वजह से बैनौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कोई भी मरीज अपने स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जाने को तैयार नही है। फार्मासिस्ट के इस व्यवहार के चलते कोई भी चिकित्सक, एनम,वार्ड ब्वाय आदि अस्पताल मे नही टिक पाते है।
गौरतलब हैं कि इससे पूर्व भी जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल मे तैनात फार्मासिस्ट को अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने के लिए क्षेत्रीय विधायक सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई,और इसी परिपेक्ष्य मे ग्रामीणों ने पुनः फारमेसिस्ट के स्थान्तरण को लेकर मुखय चिकित्साधिकारी, रूद्रप्रयाग को ज्ञापन सौंपा साथ ही ज्ञापन की एक एक कापी जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग, उपजिलाधिकारी जखोलीतथा तहसीलदार जखोली को भी प्रेषित की गई। अधिकारियों को दिये ज्ञापन मे बैनोली की ग्राम प्रधान श्रीमती विनीता देबी सहि ग्रामीणों ने कहा है कि यदि यथाशीध्र फारमेसिस्ट का तबादला अन्यत्र नही करवाया गया तो मजबूरन क्षेत्रीय जनता को उग्र आन्दोलन करने मे बाध्य होना पड़ेगा।ज्ञापन मे ग्राम प्रधान विनीता देबी,दिनेश्वरी देबी,सन्तोषी देबी,लखणा देबी,शिब प्रसाद नौटियाल,राधाकृष्ण पुरोहित,भगवती प्रसाद दिलबर सिह,शिवा देबी सहित 48 लोगो के हस्ताक्षर मौजूद थे।