श्रीनगर (गढ़वाल ) 27 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु वाहन चालकों को जागरूक कर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा द्वारा श्रीनगर रोड़ एवं टेका रोड़ पर वाहन चैकिग अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई व वाहन चालकों को नियंत्रित गति में ही गाड़ी चलाने, ड्राइविंग करते समय सीट बेल्ट लगाने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, नशा करके गाड़ी ना चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने,दो पहिया वाहन पर तीन सवारियों द्वारा यात्रा न करने व चोपहिया वाहनों की *मेडिकल किट चैक की गयी एवं सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिये जागरूक किया गया।