उत्तरकाशी 13 दिसंबर। उत्तरकाशी के कुमारड़ा में बुधवार को एक डम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया , जिसमे डम्पर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो। एसडीआरएफ के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि स्यांसु पूल के पास कुमारड़ा में एक डम्पर (UA07 Y 0121) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें एक ही व्यक्ति सवार था जो डम्पर के नीचे दबा हुआ है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से HC मनोज चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि डम्पर क्रशर से बजरी लेकर जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलट कर मार्ग से नीचे की तरफ पलट गया। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए डम्पर के नीचे दबे चालक को निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया। घायल चालाक किशन थापा(24 ) पुत्र भगत राम, देहरादून का निवासी है।