उत्तराखंड SDRF की टीमों ने 8 कांवड़ियों को डूबने से बचाया।

हरिद्वार 24 जुलाई। प्रदेश में चल रही कावड़ यात्रा के मध्यनजर उत्तराखंड एसडीआरएफ की टीमें भी मुस्तैदी के साथ डटी हुई हैं , जैसे ही कोई घटना होती है टीम तुरंत रिस्पांस करती है। बुधवार को हरिद्वार के कई घाटों पर श्रद्धालुओं के पानी में बह जाने आठ मामले सामने आए।

हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर कावड़िया करण (27 )पुत्र देवेंद्र, फरीदाबाद, हरियाणा, स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा। कांगड़ा घाट पर एसडीआरएफ टीम के जवान प्रदीप रावत, आशिक अली, शिवम सिंह व लक्ष्मण चौहान द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद उक्त युवक को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।

कांगड़ा घाट पर ही रोहित निषाद(30 )पुत्र जगदीश, अयोध्या, उत्तरप्रदेश को SDRF जवान के जवान प्रदीप रावत, अनिल कोटियाल, एफएम लक्ष्मण चौहान व एफएम संदीप सिंह द्वारा सकुशल रेस्क्यू किया ।

कांगड़ा घाट पर नागेश्वर(23 ) पुत्र संजय मेरठ उत्तर प्रदेश,व प्रिया (19 )पुत्री यशपाल फतेहाबाद हरियाणा व पवन पुत्र अमरीक सिंह उम्र 21 वर्ष पता फतेहाबाद हरियाणा उपरोक्त तीन कावड़िये एक साथ कांगड़ा घाट पर डूब रहे थे। घाट पर उपस्थित एसडीआरएफ की टीम द्वारा संयुक्त रूप से थ्रू बैग के माध्यम से सभी कांवड़ियों को सुरक्षित बचाया गया।

कांगड़ा घाट पर अंसुल कुमार पुत्र धर्म कुमार, निवासी- बुग्गावाला, हरिद्वार व रोहित निषाद, निवासी- अयोध्या, उत्तरप्रदेश को डूबते हुए देखकर SDRF जवानों ने तुरंत नदी में कूदकर दोनों को रेस्क्यू किया।

ऋषिकेश में रामझूला पूल के पास हरिद्वार निवासी एक कांवड़िया संदीप (25 )पुत्र श्री रामनाथ, नदी पार करते हुए बीच नदी में डूबने लगा। घाट पर तैनात SDRF जवानों द्वारा तत्काल राफ्ट द्वारा उक्त युवक तक पहुँचकर रेस्क्यू कर किनारे लाया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *