उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सोशल मीडया में वायरल हो रही खबरों पर उठाया सवाल - MeraUK.com

उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने सोशल मीडया में वायरल हो रही खबरों पर उठाया सवाल

देहरादून 3 मार्च। उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से लगातार वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं , अगर हमें अपने मतदाता के बिश्वास को बनाये रखना हैं तो लोकतंत्र में संविधान में चुनावी प्रक्रिया में जो शिकायत जनता कर रही है उस पर ध्यान देने की जरुरत है। दसौनी ने कहा कि जिस प्रकार से आर्मी के एक सेंटर में एक ही फौजी साथियों के सारे वोट डालते हुए दिखाई दे रहा है, यह एक गंभीर मामला है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के दिव्यांग जन सवाल उठा रहे हैं
कि उनसे घर पर आकर मतदान नहीं लिया गया।

अब तीसरा सवाल हरीश रावत ने उठाया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पुलिस कर्मियों तक के बैलेट पेपर नहीं पहुंचे है। तो ऐसे में निश्चित तौर पर निर्वाचन आयोग से यही अपेक्षा रहेगी कि वो समय रहते हुए इन सभी शिकायतों का निस्तारण करें ताकि सभी मतदाताओं का विश्वास कायम रहे चुनावी तंत्र और लोकतंत्र में।

क्या कहा है हरीश रावत ने अपने बयान में

रावत ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि इस ट्वीट को करने में मैं बहुत कष्ट महसूस कर रहा हूं, क्योंकि ये सीधे मेरी #चुनावी संभावनाओं से जुड़ा हुआ है। मगर सत्यता है सभी संबंधित लोगों के ध्यान में यह तथ्य लाया जा चुका है जिनमें जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी आदि भी सम्मिलित हैं। 56-लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट उन आवेदकों तक नहीं पहुंचे हैं जिन्होंने इस हेतु आवेदन किया है जो साधारण प्रक्रिया है पुलिस में आवेदन करने की, उनकी तरफ से कमांडेंट लिस्ट भेजते हैं और वो अपनी इच्छा, अपने कमांडेंट को बता देते हैं। रूद्रपुर में दो वाहनियां हैं और उन वाहनियों में एक बड़ी संख्या में वोटर लालकुआं क्षेत्र में रहते हैं और #पुलिस व पीएसी में सेवारत हैं, वो अपना वोट/मतपत्र ढूंढने के लिए भटक रहे हैं, हम तक भी जानकारियां पहुंची हैं।

मैंने और मेरे सहयोगियों ने अपने-अपने तरीके से यह बात संबंधित लोगों तक पहुंचा दी है, मगर आज 1 मार्च है अभी तक बड़ी संख्या में ऐसे पी.ए.सी. व पुलिस कर्मियों के वैलेट पेपर उन तक नहीं पहुंचे हैं और कब उन तक पहुंचेंगे! और कब वो अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकेंगे, यह तो चुनाव आयोग ही जानता है! केवल एक-दो क्षेत्रों को चिन्हित किया जाना और उनमें वोट डालने के लिए इच्छुक कर्मियों तक मतपत्र का न पहुंचना कई तरह के संदेहों को जन्म देता है, क्या माननीय चुनाव आयोग इस बात का संज्ञान लेना चाहेगा? आखिर कोई तो है जो लोगों को अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने से रोक रहा है! यदि यह आशंका जो व्यक्त की जा रही है, सही है तो फिर यह एक दंडनीय अपराध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *