गणेश गोदियाल ने एक बार फिर उठाया पोस्टल बैलट का मामला

कैग रिपोर्ट पर सरकार ने पर्दा डाला , हम सरकार बनाते ही किसी घोटाले को माफ़ नहीं करेंगे , उसे उजागर करेंगे व दोषियों के दंडित किया जाएगा: गणेश गोदियाल

देहरादून 5 मार्च। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक बार फिर से पोस्टल बैलट के मामले को उठाते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में जिन 2021 लोगों की लिस्ट गई उसमे से प्रथम नाम का व्यक्ति बहुत पहले ही रिटायर हो चुका है। वह आजकल गांव में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता है, लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर है। पोस्टल बैलट में , वो अगर पोस्टल बैलट वोट देकर आता है तो आप उसे क्या मानेंगे ? उन्होंने आरोप लगाया कि इन दो हजार लोगों में से 500 लोग ऐसे है जो या तो रिटायर हो चुके हैं, या छुट्टी पर हैं, या दिवंगत हो चुके हैं। ऐसे वोट अगर आते है तो आप इसे क्या मानेंगे ?

गणेश गोदियाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि ये पता किया जाए कि कौन कौन लोग छुट्टी पर थे , कौन लोग रिटायर हो चुके हैं और कौन दिवंगत हो चुके हैं। ऐसे वोटों की गिनती न की जाय और ऐसे वोटों को जिस अधिकारी ने प्रमाणित किया है ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाही हो। नियम भी यही कहता है , और हमने नियम के अनुसार मांग की है।

दिल्ली जाने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सभी लोग जाते हैं, हम दिल्ली जाकर अपने बरिष्ठ नेताओं से बिचार बिमर्श करेंगे में खुद जाऊंगा , प्रीतम जी भी जायेंगे, हरीश रावत जी भी जायेंगे। विधायकों के खरीद फरोख्त को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि ये मीडिया की चिंता है, भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, भाजपा सरकार जिस प्रकार बिगत सालों में बिभिन्न प्रदेशों में सरकारों को तोड़ती रही है उस अनुभव के आधार पर ये मीडिया की चिंता है। उन्होंने कहा कि मीडिया के कई लोगों ने अपनी इस चिंता से मुझे अवगत कराया है कि हमें आशंका है कि उत्तराखंड में भी बीजेपी यही काम दुबारा कर सकती है। लेकिन ऐसी बात नहीं है कांग्रेस सचेत है, हम पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में बहुमत की सरकार बनाएंगे , उन्हें सपने पालने दो।

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम लोग भी निर्दलीय लोगों के सम्पर्क में है , और भाजपा भी उन लोगों से संपर्क कर रही होगी , और ये स्वाभाविक भी है। वो अपने लिए प्रयास कर रहे है हम अपने लिए प्रयास कर रहे हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *