उत्तरकाशी : स्यालम से बड़कोट जा रहा यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा एक की मौत तीन घायल

एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

बड़कोट 2 जून। गुरुवार को एसडीआरएफ टीम को थाना बड़कोट द्वारा अवगत कराया गया कि नगान गांव में एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से उप निरीक्षक निरंजन बथवाल के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त यूटिलिटी वाहन स्यालम से बड़कोट की ओर जा रहा था। नगान गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वह 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर पलट गया। जिसमे से 03 लोग घायल हो गए व एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा गहरी खाई में उतरकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। दौराने सर्चिंग ,खाई में एक वाहन दिखाई दिया जिसमे कुछ लोग फंसे हुए थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा कटिंग उपकरणों की सहायता से उक्त वाहन को काटकर सभी घायलों को बाहर निकालकर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार देकर 108 के माध्यम अस्पताल भेजा गया तथा उसके पश्चात मृत व्यक्ति के शव, नाम जयवीर पुत्र श्री हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी स्यालम को वाहन से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

घायलों का विवरण :-
01. प्रहलाद(55 ) पुत्र नरेन्द्र सिंह
02. विनोद(32 ) पुत्र पार सिंह
03. सुनील (28 )

एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट की रेस्क्यू टीम में उपनिरीक्षक निरंजन बर्थवाल, आरक्षी आशीष रावत, मनोज, सहदेव, विपिन आर्य, अनमोल रावत, व उपनल चालक आशीष शामिल थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *