धुमाकोट 9 जून. पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशा पर समस्त उत्तराखंड राज्य में चलाए जा रहे ओवर हाइट/ओवरलोड तथा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के निर्देश पर थानाध्यक्ष धुमाकोट के नेतृत्व में चैकिंग पॉइन्ट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार चैकिंग कर निगरानी की जा रही है। जिसके क्रम में गुरुवार को पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान धुमाकोट चैकिंग बैरियर पर ओवर हाइट/ओवरलोड में 6 डम्पर वाहनों का चालान किया, जिसमें से 4 वाहनों के मौके पर ही DL निरस्त कर दिए गए । जनपद पुलिस द्वारा उक्त अभियान लगातार जारी है।
चालान किए गए वाहन
1. UK19CA 8637
चालक – वसीम नि0 रामनगर
2. UK19CA 1041
चालक – रमेश सिंह नि0 रामनगर
DL निरस्त
1. डम्पर सं0: UK19 CA-0664
चालक – वीरेंद्र नि0 रामनगर
2. UK19CA-0168
चालक – राम सिंह नि0 रामनगर
3. UK04CB-0326
चालक – रिजवान नि0 रामनगर
4. UK19CA 9898
चालक – सुरेश नि0 रामनगर