नैनीताल 31 मार्च। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट शनिवार व रविवार को दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंचेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वे 1 अप्रैल शाम को 5:10 पर बरेली से हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे, हल्द्वानी पहुंचकर केंद्रीय मंत्री भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा के आवास पहुंचेंगे। जहां उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे। इसके बाद वे भाजपा नेता संजय दुमका के आवास पर जाएंगे। और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
2 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री सुबह 11:00 बजे मंडी से नरीमन चौराहे तक सड़क सुधारीकरण कार्य का कोल टेक्स काठगोदाम से शुभारंभ करेंगे। दोपहर 1:00 भट्ट हल्द्वानी गौलापार बायोडायवर्सिटी पार्क का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जिसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे एवं शाम को 5:00 पुनर्नवा महिला समिति द्वारा आयोजित महिला रामलीला का पर्वतीय संस्कृति उत्थान मंच हीरा नगर में शुभारंभ करेंगे।