देहरादून 25 जनवरी। आखिरकार उत्तराखंड में 27 जनवरी से समान नागरिक संहिता कानून लागू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी के सचिव शैलेश बगोली ने इस आशय का पत्र सभी विभागों को पत्र भेजा है। २७ जनवरी यानि सोमवार को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूसीसी के पोर्टल को भी लांच करेंगे। 27 जनवरी से ही नए कानून की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश बन जाएगा।