नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगादूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त - MeraUK.com

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगादूतों का दो दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त

पौड़ी 10 अगस्त। नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल द्वारा विकासखंड खिर्सू के फरासू में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत पंचायत स्तरीय दो दिवसीय गंगादूतों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए ग्राम प्रधान कलियासौड़ सावित्री देवी ने कहा कि गंगा को हम माँ का दर्ज़ा देते हैं तो फिर माँ को कष्ट देने का हमे कोई अधिकार नही है। हम गंगा को गन्दगी से मुक्त करा कर सही रूप से उसको सम्मान दे सकते हैं। गंगादूतो को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि गंगा के बिगड़ता स्वरूप आमजन को संकट में डाल सकता है। इसके दुष्परिणामों से सबसे ज्यादा प्रभावित गंगातट के गांव हो रहे हैं। गंगा से लगे गांवों के लोगों को भी अपने भविष्य के बारे में सोच गंगा को स्वच्छ रखने के उपायों को व्यवहार में उतारना होगा।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज दिखोलयूं के प्रधानाचार्य मातवर सिंह कुंवर ने युवा गंगादूतो से अपील की कि युवाओ का भविष्य गंगा से जुड़ा है और अपने बेहतर भविष्य के लिए सभी पतित पावनी गंगा की निर्मलता के अभियान से जुडेगें। जिला परियोजना अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के चयनित गंगा गांवों में नेहरू युवा केंद्र पौडी द्वारा युवा गंगा दूतों को गंगा संरक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित गंगादूतों के माध्यम से गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के लिए विभिन्न गतिविधियां गंगा तट के गांवों में संचालित की जायेंगी।

प्रशिक्षक योगम्बर पोली नेे युवाओं को गंगा रक्षा की शपथ दिलायी साथ ही उन्होंने कहा कि गंगा के बिगड़ते स्वरूप के लिए मानव ही जिम्मेदार है इसलिए मानव को अपनी गलती को सुधार करते हुए गंगा स्वच्छता के लिए व्यक्तिगत पहल करनी चाहिए।कार्यक्रम में खेल कल्याण समिति श्रीकोट गंगानाली के प्रशिक्षक विकास शाह सहित कलियासौड़, डुंगरिपंथ, फरासू के युवाओं ने प्रतिभाग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *