सल्ट २० मई। शुक्रवार को सुबह १०:३० बजे के करीब, एक वाहन मारुति ईको वैन NO- A/F थाना सल्ट से करीब २० मीटर आगे जालीखान की तरफ ग्राम भवाली के पास अनियंत्रित होकर रोड से करीब ५० मीटर गहरी खाई में गिर गई है। थाना सल्ट पुलिस को जैसे ही घटना का पता चला वे तुरंत ही सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए व घायलों को अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा है कि, वैन में एक ही परिवार के ५ लोग सवार थे, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर सल्ट पुलिस द्वारा थाने के सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जो मामूली रूप से घायल है।
घायलों के नाम-
(1) खीमा नंद शर्मा(40 ), पुत्र ज्वाला दत्त, निवासी ग्राम भवाली थाना सल्ट
(२) सुनीता, पत्नी खीमान्द
(3) गणेश शर्मा(१४ ), पुत्र खेमानंद शर्मा
(४) भानू, पुत्री खीमान्द, उम्र 17 वर्ष
(५)आरती, पुत्री खीमान्द, उम्र 13 वर्ष