खेरना 10 अगस्त। गुरुवार को चौकी खेरना द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना मिली कि फ्रॉग पॉइंट के पास दो लोग खाई में गिर गये है, जिनके रेस्क्यू के लिये SDRF टीम की आवश्यकता है। जिसके बाद SDRF की एक टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी के साथ , मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर तुरंत कार्यवाही करते हुए रोप के माध्यम से खाई में उतरकर दोनों घायल व्यक्तियों तक पहुँच बनायी व रोप- स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ घायलों को मुख्य मार्ग तक लाया गया और एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि दोनों युवक बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। एसडीआरएफ के अनुसार वे जिस वाहन से दोनों बद्रीनाथ के लिए जा रहे थे उसका नंबर UP 27 BD 9173 है। घायल वृजभान यादव(28 ) पुत्र राम लाल, निवासी :- जखिया कलान ,शाहजहांपुर व अनुज यादव,(26 ) पुत्र विजय बहादुर, निवासी :- जखिया कलान, शाहजहांपुर के निवासी हैं।