यमुनोत्री में 12 तो गंगोत्री में 7 तीर्थ यात्रियों की मौत हार्ट अटैक से मौत
उत्तरकाशी 14 मई। गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में शनिवार को हार्ट अटैक से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई , इसके साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या 19 पहुँच गई है जबकि दो लोग अन्य कारणों से अकाल मौत की नींद सो गए इन्हें मिलकर अब तक गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में 21 लोगों की मौत हो चुकी है , प्रशासन का दावा है कि यात्रियों के लिए चाक चौबंध तैयारियां है लेकिन लगातार हो रही मौतों ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को अमृत भाई (65) निवासी हरियाल गांव, जिला सूरत, गुजरात की गंगोत्री जाते समय रास्ते में तबीयत ख़राब हो गई थी, इस पर उनके साथ चल रहे तीर्थयात्रियों ने अमृत भाई को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दूसरा मामला शनिवार देर रात को सामने आया जब जानकीचट्टी इलाके में यमुनोत्री धाम की ओर जा रहे राजेश कुमार(52) पुत्र बलवीर सिंह, निवासी गुना मध्य प्रदेश की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण भी हार्ट अटैक से बताया जा रहा है।