पौड़ी 5 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान ने आज तत्काल प्रभाव से 2 निरिक्षकों व 7 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। जारी की गई लिस्ट इस प्रकार से है।
1.निरीक्षक ना0पु0 संतोष कुवँर – प्रभारी, निरीक्षक, कोतवाली लैंसडाउन से प्रभारी, निरीक्षक,थाना लक्ष्मणझूला।
2.निरीक्षक ना0पु0 मणिभूषण श्रीवास्तव- वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से प्रभारी, निरीक्षक, कोतवाली लैंसडाउन।
3.उ0नि0 ना0पु0 वीरेन्द्र सिंह रमोला- थानाध्यक्ष, थाना लक्ष्मणझूला से थानाध्यक्ष पैठाणी।
4.उ0नि0 ना0पु0 प्रताप सिंह- थानाध्यक्ष, पैठाणी से सी0आई0यू0 कोटद्वार।
5.उ0नि0 ना0पु0 संतोष कुमार- चुनाव सैल, पुलिस कार्यालय पौड़ी, से व0उ0नि0 कोतवाली श्रीनगर।
6.उ0नि0 ना0पु0 रणवीर चन्द्र रमोला- व0उ0नि0 कोतवाली श्रीनगर से वाचक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।
7.उ0नि0 ना0पु0 सुनील रावत- रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाजार कोतवाली श्रीनगर से व0उ0नि0 थाना लक्ष्मणझूला।
8.उ0नि0 ना0पु0 अजय भट्ट-प्रभारी, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्नेह कोतवाली कोटद्वार से प्रभारी, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कलियासौड़ कोतवाली श्रीनगर।
9. उ0नि0 ना0पु0 संजय रावत- प्रभारी, रिपोर्टिंग पुलिस चौकी कलियासौड़ कोतवाली श्रीनगर, से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी स्नेह कोतवाली कोटद्वार।