रुद्रप्रयाग के खांकरा में दुखद हादसा, वाहन दुर्घटना में माँ – बेटी की मौत - MeraUK.com

रुद्रप्रयाग के खांकरा में दुखद हादसा, वाहन दुर्घटना में माँ – बेटी की मौत

SDRF ने गहरी खाई से निकाले शव।

 

रुद्रप्रयाग 27 जून। रुद्रप्रयाग के खांकरा में मंगलवार को एक कार हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। एसडीआरएफ के अनुसार मंगलवार को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि खांकरा में एक कार लगभग 300 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट रतूड़ा से SDRF टीम ASI शेखर चंद्र जोशी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन आल्टो k10 (UK13 6341) में तीन लोग सवार थे जो देहरादून की तरफ आ रहे थे। खांकरा में वाहन चालक महेंद्र सिंह रावत लघुशंका हेतु बाहर निकला व हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। हैंड ब्रेक न लगे होने व ढाल पर गाड़ी खड़े होने की वजह से वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उक्त वाहन में सवार दोनों महिलाओं की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा DDRF व स्थानीय बचाव दल के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गहरी खाई से दोनों महिलाओं के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक महिलाओं के नाम

1. लक्ष्मी देवी, उम्र -45 वर्ष, अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग
2. कमला देवी उम्र-60 वर्ष, नारायणकोटि, रुद्रप्रयाग

एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में ASI शेखर चंद्र जोशी, हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह,आरक्षी सुभाष चंद्र ,आरक्षी कैलाश परगई व उपनल चालक विमल रावत शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *