रुद्रप्रयाग 3 मार्च। जनपद रुद्रप्रयाग के मयाली, चिरबिटिया में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ जब मिट्टी खोदते समय तीन महिलाएं अचानक मिटटी में दब गई। जिसके बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त ऑपेरशन चला कर तीनों महिलाओं के शव बरामद किए । गुरुवार को जनपद नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि मयाली, चिरबिटिया के करीब लुठियाग गांव में मिट्टी खोदते समय हुए भूस्खलन में 3 महिलाएं दब गई है, जिनके रेस्क्यू किये जाने हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट रतूड़ा से SI कर्ण सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त घटनास्थल राजस्व क्षेत्र के अंतर्गत था, रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर वहाँ पूर्व से मौजूद DDRF व स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 03 महिलाओं के शव बरामद किए जहाँ से उन्हें स्ट्रेचर द्वारा मुख्य मार्ग तक लाया गया। मृतक महिलाओं के नाम आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह, 40 वर्षीय, माला देवी पत्नी दर्शन सिंह, 52 वर्षीय, सोना देवी पत्नी पूरण सिंह, 48 वर्षीय हैं , सभी मृतक लुठियाग गांव की निवासी है।