नोएडा 21 नवंबर। दिल्ली व एनसीआर नोएडा में चल रहे देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन व माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट तथा उत्तराखण्ड जनमोर्चा के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह राणा स्मृति टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को सेक्टर 21 नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में फ्यूचर एकेडमी और टीएचपीएल के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्यूचर एकेडमी की टीम मात्र 101 रन बनाकर आउट हो गई। फ्यूचर एकेडमी की ओर से सिद्धांत डोबाल ने 26 ,लक्ष्य ने 15 व विनय बागड़ी ने 14 रनों की अहम् पारी खेली। टीएचपीएल की ओर से तुषार नेगी व हरीश नेगी ने तीन – तीन विकेट लिए जबकि आकाश ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएचपीएल की टीम ने मात्र तीन खोकर 102 का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया, जिसमे गोल्डी ने नॉट आउट 49 रन व अंकित नेगी ने 32 रन नॉट आउट बनाए। इस प्रकार टीएचपीएल ने फाइनल मैच 7 विकेट से जीत कर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
फाइनल मैच देखने पहुंचे विशिष्ट अतिथि योगेंद्र नारायण गढ़वाल विवि के कुलाधिपति (चांसलर) एवं संजय दरमोड़ा, (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार पी• एन• शर्मा (अध्यक्ष,वासुकी फाउंडेशन) ने प्रदान किया। इस अवसर पर महावीर राणा अध्यक्ष देवभूमि स्पोर्ट्स परिवार तथा संस्थापक अध्यक्ष, “माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट”, अजय बिष्ट अध्यक्ष,गढ़वाल भवन, आदित्य घिल्डियाल अध्यक्ष नोएडा ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रिल संगठन,श्रीमती सीमा रावत वायस चेयरमैन लायंस क्लब नोएडा, महावीर नेगी ,अध्यक्ष,गढ़वाल सदन, मनवर सिंह रावत, मयूर पब्लिक स्कूल, प्रदीप वेदवाल, वरिष्ठ पत्रकार, सत्येन्द्र नेगी, हरीश असवाल, हरीश पपनें, बॉबी ढौंडियाल ,कमल एस बागड़ी, राम सिंह रावत तथा उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के सेकड़ों बच्चे मौजूद रहे। क्रिकेट महाकुंभ के समापन समारोह में सभी उपस्थित छात्र-छात्रओं एवं अध्यापकों को माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट, अध्यक्ष, महावीर सिंह राणा एवं ट्रस्ट परिवार की और से स्वागत एवं सम्मानित किया गया।