पौड़ी 29 नवंबर। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में वन पंचायत संबंधित बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि जिन वन पंचातयों में बस्ता हस्तांतरित की कार्यवाही अभी तक शेष है, वहां एक सप्ताह में बस्ता हस्तांरतण की कार्यवाही पूर्ण करें तथा जिन वन पंचायतों में चुनाव होने बाकि हैं वहां एक सप्ताह में चुनाव पूर्ण करवायें। उन्होंने कहा कि पुरानी गठित वन पंचायतों में बस्ता हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण करें तथा नयी वन पंचायतों के संबंध में निर्देशित किया कि वन पंचायतों के मानक के अनुरूप सभी जरूरी रिकॉर्डस, जमीन के अभिलेख, धरातल पर तथा डॉक्यूमेन्टेशन के मिलान इत्यादि का सर्वे और सत्यापन करते हुए तद्नुसार कार्य करें।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों व अन्य लोगों को बाघ से सुरक्षित रखने हेतु वन कर्मियों व पीआरडी कार्मिकों द्वारा लोगों को जागरूक हेतु पोस्टर, बैनर चस्पा करें तथा जो रास्ते वन्य जीवों की दृष्टि से संवेदनशील बने हुए हैं वहां पर झाड़ी कटान का कार्य करना पूर्ण करें। जिससे बाघ का खतरा कम बना रहेगा तथा लोगों को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।इस अवसर पर डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, डीएफओ सिविल एवं सोयम के0एन0 भारती, लैसडाउन दिनकर तेवाड़ी, उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार तथा वर्चुअल माध्यम से उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, तहसीलदार यमकेश्वर मनजीत सिंह सहित अन्य उपस्थ्ति थे।