देहरादून 28 दिसंबर। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने धामी सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि धामी सरकार चमोली के जोशीमठ का अस्तित्व ही ख़त्म कर देना चाहती है। उन्होंने एक बयांन जारी करते हुए उत्तराखंड सरकार पर आरोप लगाया है कि अगर जोशीमठ इलाके में छोटा सा भी भूकंप आता है तो इलाके के सभी मकान जमीदोज हो जायेंगे। जिसका मुख्य कारण है NTPC द्वारा इलाके के अंदर से बनाई जा रही टनल और हेलंगे बयपास का निर्माण। उन्होंने कहा कि NTPC ने पर्यावरण विशेषज्ञों से कोई सलाह मशवरा नहीं किया और न ही इस बात का आकलन किया कि इस टनल के निर्माण से इस इलाके में क्या दूरगामी परिणाम होंगे !
गरिमा ने सरकार पर आरोप लगाया कि एक शहर जमीदोज होने जा रहा है और सरकार है कि मामले में गूंगी बहरी बनी हुई है। स्थानीय जनता लगातार आंदोलन कर रही है, व आक्रोशित है , जनता हर वह काम कर रही है जिससे सरकार इस और ध्यान दे , ताकि जोशीमठ को बचाया जा सके,लेकिन धामी सरकार है कि वह टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है।
उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि जोशीमठ को मिलकर बचाया जाए , लेकिन डबल इंजन की सरकार है कि मामले की गम्भीरत को समझने के लिए ही तैयार नहीं है और उदासीन बनी हुई है।