थलीसैण: गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने कोल्हापुर से किया बरामद - MeraUK.com

थलीसैण: गुमशुदा दो नाबालिग बच्चों को पुलिस ने कोल्हापुर से किया बरामद

थलीसैण 03 अप्रैल। पौड़ी पुलिस ने विगत माह पौड़ी के थलीसैण इलाके से गायब दो नाबालिग बच्चों को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से सकुशल बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि दोनों बच्चों के परिजनों ने उनके कही चले जाने की शिकायत थाना थलीसैण में 24 मार्च को की थी। पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना थलीसैण में उक्त गुमशुदाओं के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया। मामला संज्ञान में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षण ने जांच उपनिरीक्षक संजीव ममगांई को दे दी गई । नाबालिगों की गुमशुदगी की जाँच में दो अन्य युवतियों के भी गुम होने की जानकारी सामने आई थी।

मामला नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी का होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने थानाध्यक्ष थलीसैण को तुरंत मामले के अनावरण एवं निस्तारण हेतु टीम गठित करने के आदेश दिए थे । इसी क्रम में थानाध्यक्ष थलीसैण एवं सीआईयू टीम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज, सर्विलान्स की मदद से त्वरित कार्यवाही कर अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी कर मुम्बई के आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करते हुये दूरस्थ क्षेत्र कोल्हापुर महाराष्ट्र से गुमशुदा सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।

पूछताछ में गुमशुदा बच्चों ने बताया कि ये सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार हैं और घरवालों से नाराज होकर सभी एक साथ बिना बताये घर से भाग गये थे। उपरोक्त बच्चों के परिवारजनों व थलीसैण के इलाके के ग्राम प्रधानों स्थानीय जनता द्वारा पौड़ी पुलिस की उक्त कार्यवाही पर भूरी भूरी प्रंशसा की गयी। पुलिस की टीम में सतेन्द्र भण्डारी (थानाध्यक्ष) उपनिरीक्षक संजीव ममगांई,आरक्षी आदित्य, महिला आरक्षी कुसुम असवाल व आरक्षी हरीश – सीआईयू शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *