थलीसैंण 11 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पौडी गढ़वाल, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष थैलीसैंण के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.06.2022 को पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्तों बालम सिंह, पुत्र मूर्ति सिंह व जोगिंदर पुत्र भवानी पौड़ी गढ़वाल जो कि काफी समय से फरार चल रहे थे, को प्रभावी पतारसी सुरागरसी कर उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वाद संख्या -609/19, धारा -353/332/504/427 भा0द0वि0 गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त बालम सिंह, पुत्र मूर्ति सिंह, निवासी-ग्राम-नाउ, थाना-थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल , जोगिंदर पुत्र भवानी, निवासी-ग्राम-नाउ, थाना-थलीसैंण जनपद पौड़ी गढ़वाल हैं। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक बबलू चौहान, आरक्षी जगदीश, आरक्षी राजदर्शन सिंह कंडारी शामिल थे।