प्रकाश सिंह रावत
पौड़ी 31 जुलाई। पौड़ी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, यहां अब एक 5 वर्षीय बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया। पौड़ी में पहले भी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने दो बकरियों को अपना निवाला बनाया था, जिस पर स्थानीय लोगो ने नगर पालिका से शिकायत कर आवारा कुत्तों से उन्हे निजात दिलाने की मांग भी की थी, लेकिन अभी महज एक हफ्ता ही बीता था कि स्कूल जा रही 5 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों के झुंड ने अचानक बालिका पर हमला कर दिया, आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद आवारा कुत्ते वहां से भाग गए लेकिन इस दौरान आवारा कुत्तों ने बालिका को बुरी तरह से घायल कर दिया ।
स्थानीय लोगों ने घायल बालिका को जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां अब बालिका का इलाज किया जा रहा है डॉक्टरों का कहना है कि मासूम बालिका को कुत्तों ने बुरी तरह से हाथ, पाव और सिर में काटा है, जिससे बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है, ऐसे में अब बच्ची को हायर सेंटर AIMS ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नगर पालिका के खिलाफ बढ रहा है ।