अल्मोड़ा, 27 जनवरी। जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्ता पूर्ण समाधान हेतु जनपद की विभिन्न तहसीलों अन्तर्गत प्रथम मंगलवार को अपर जिलाधिकारी, अल्मोड़ा की अध्यक्षता में प्रातः 10ः00 बजे से कार्य समापन की अवधि तक तहसील दिवस का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि दिनाॅंक 07 फरवरी, 2023 को तहसील स्याल्दे के राजकीय इण्टर कालेज सराईखेत, दिनाॅंक 02 मई, 2023 को तहसील द्वाराहाट के राजकीय इण्टर कालेज उत्तमसाणी, दिनाॅंक 04 जुलाई, 2023 को तहसील लमगड़ा के राजकीय इण्टर कालेज संत्यू, दिनाॅंक 01 अगस्त, 2023 को तहसील सल्ट के राजकीय इण्टर कालेज कोटाचामी, दिनाॅंक 03 अक्टूबर, 2023 को तहसील अल्मोड़ा जूनियर हाईस्कूल महतगाॅव एवं 05 दिसम्बर, 2023 को तहसील सोमेश्वर के महात्मा गाॅधी स्मारक इण्टर कालेज, चनौदा में आयोजित किये जायेंगे।