टिहरी 06 अक्टूबर। गुरुवार को टिहरी गढ़वाल के कौडियाला के पास निर्माणाधीन मार्ग पर यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 01 व्यक्ति घायल हो गया जबकि एक की मौत हो गई है। एसडीआरएफ की टीम को जानकारी मिली कि, कौडियाला से आगे तसमन गांव की ओर मार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है, उक्त मार्ग में पत्थर ले जाते समय कौडियाला से लगभग 12 किमी आगे एक यूटिलिटी वाहन (UK13 CA 0042) अनियंत्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 02 लोग सवार थे। उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट बयासी में एसडीआरएफ टीम हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद के हमराह में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन का चालक पहले ही छिटकने से बाहर गिर गया था, जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचा दिया गया था, अन्य व्यक्ति जो लगभग 100 मीटर की गहराई में नीचे पड़ा हुआ था, उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व कठिनाइयों का सामना करते हुए उक्त शव को बॉडी बैग व स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस को सुपर्द किया गया।
घायल का नाम :-
- अमन, निवासी – पुरुवाला, टिहरी
मृतक का नाम :-
- विजय ठाकुर, निवासी – वेस्ट बंगाल
एसडीआरएफ की टीम :-
- हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद
- कांस्टेबल नवीन कुमार शिवशंकर
- तरुण
- अजीत
- पेरामेडिक्स विनय मोहन