चमोली 18 नवंबर। अभी-अभी एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार चमोली के दुमक मार्ग पर स्तिथ ग्राम पल्ला जखोल में एक वाहन गिरने की सूचना मिली है। उक्त सूचना पर सेनानायक स्ड्रफ, ममणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक, मनमोहन सिंह के हमराह में तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है ।
दुर्घटनाघ्रस्त गाड़ी टाटा सूमो बताई जा रही है, जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है। गाड़ी ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है, इसलिए टीम नीचे जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि, वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार हैं। एसडीआरएफ का रेस्क्यू कार्य गतिमान है। एसडीआरएफ की एक अन्य रेस्क्यू टीम, पोस्ट पांडुकेश्वर से भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।