स्याल्दे की प्रमुख करिश्मा टम्टा ने खण्ड विकास अधिकारी व लेखाकार पर लगाए आरोप

जिलाधकारी को लिखे पत्र में करिश्मा ने ब्लॉक अधिकारियों पर लगाए छबि धूमिल करने के आरोप

 

स्याल्दे 28 जुलाई। स्याल्दे ब्लॉक की प्रमुख करिश्मा टम्टा ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर कहा है कि ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी व लेखाकार लगातार जनप्रतिनिधि की अनदेखी कर रहे हैं। अपने पत्र में टम्टा ने जिलाधिकारी को लिखा है कि विकास खंड स्याल्दे में जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें उनकी अनदेखी की जा रही है। करिश्मा ने लिखा है कि विकास खंड के अंतर्गत निर्गत की जाने वाली निविदाओं की प्रतिलिपि उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, व वितीय वर्ष 2022-23 के कार्यों के आंगणन एवं कार्यदेश अभी तक जारी नहीं किये गये है।

उन्होंने कहा है कि खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जारी किसी भी सूचना या पत्र की प्रतिलिपि उन्हें प्रेषित नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायतो की खुली बैठकों के रोस्टर की प्रतिलिपि मुझे प्रेषित नहीं की जाती है । ग्राम पंचायतों में होने वाली किसी भी कार्यक्रम की सूचना मुझे प्रेषित नहीं की जाती है । मेरे बार बार कहने के बाद भी क्षेत्र पंचायत के कार्यों में जानबूझ का विलम्ब किया जाता है।

राज्य वित् और 15वें वित्त आयोग के कार्यों की फाइल समय से नहीं बनने एवं समय से भुगतान नहीं किये जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गुमराह करने के लिए लेखाकार द्वारा कहा जाता है कि प्रमुख ने भुगतान नहीं करने की बात कही है, जोकि मेरी छवि को धुमिल करने की एक साजिश है। टम्टा ने कहा कि विकास खण्ड के अन्तर्गत किये गये विधायक निधि/सासंद निधि एवं अन्य मदों से किये जाने वाले कार्यों को मेरे संज्ञान में नहीं रखा जाता है, और न ही मुझे उन कार्यों के लिए अवमुक्त की गई धनराशि की कोई सूचि उपलब्ध की जाती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे प्रतिदिन मौखिक एवं मोबाइल से बात करने के बाद भी अभी तक मनरेगा कार्यों के आंगणन तैयार नहीं किये जा रहे हैं, और नहीं उन पर कोई कार्यवाही भी जा रही हैं। वितीय वर्ष 2022-23 की अनपूरक कार्ययोजना वर्तमान समय तक पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं की गई है. जिससे विकास कार्यों में व्यवधान हो रहा है। विकास खण्ड के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत के राज्य वित्त एवं पन्द्रहवे वित्त के कार्यों को करने हेतु कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट रूप से मना कर दिया जाता है जिस पर खण्ड विकास अधिकारी का कोई अंकुश नहीं है ।

विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में बन रहे पंचायत भवनों का चयन एवं स्वीकृति बिना मेरी सहमति के किये गये है और नहीं उनकी मुझे कोई सूचना दी जाती है। विकास खण्ड के अन्तर्गत बन रहे आगनबाड़ी भवनों का चयन एवं स्वीकृति बिना मेरी सहमति के किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी एवं लेखाकार द्वारा मुझे सिर्फ गुमराह किया जा रहा है।

प्रमुख ने खण्ड विकास अधिकारी स्याल्दे के पत्रांक – 179/लेखा/निविदा सूचना /जि० यो० / दि० 02/06/2023 जो 16 जून 2023 को खोली गयी थी, निविदा राजकीय ठेकेदार दीवान सिंह मियाँ के नाम न्यूनतम 18% कम दरों पर पायी गयी थी। लेकिन खण्ड विकास विकास अधिकारी बहादुर सिंह देव के द्वारा निविदा का शडयूल बी को बदल कर निविदा प्रपत्र के साथ छेड़छाड़ कर निविदा की दर कम कर दी गयी जो कि एक घोर अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त निविदा में ठेकेदार द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र भी लगाया गया है। जिसमे अनुबन्ध संख्या एवं कार्यालय का पत्रांक आदि अंकित नहीं किया गया हैं। का भी आरोप लगते हुए तत्काल जाँच करने की बात कही है। टेंडर मामले में खण्ड विकास अधिकारी स्याल्दे ने बताया कि ये मामला सौर ऊर्जा के टेंडर से जुड़ा हुआ है, ठेकेदार पहले उपरोक्त दर पर काम करने को तैयार था लेकिन अंतिम समय पर वह हट गया, जिसमे उन्होंने कुछ पिछले केस का जिक्र किया। विधायक और सांसद निधि पर उन्होंने कहा कि हमारे पास केवल यह सूचना आती है कि फलां प्रोजेक्ट के लिए इतने बजट का आवंटन हुआ है। उन्होंने माना कि ये सूचनाएं करिश्मा टम्टा जी को नहीं दी गई हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *