स्वर्गआश्रम : साधुओं की आपसी लड़ाई में एक की मौत, दूसरा गिरफ्तार

ऋषिकेश 19 अक्टूबर। बुधवार को थाना लक्ष्मण झूला को सूचना मिली कि कुटिया नंबर 13 गंगा लाइन स्वर्गआश्रम जिला पौड़ी गढ़वाल में दो साधुओं के आपसी झगड़े में स्वामी रामानंद सरस्वती उर्फ शरद शिष्य स्वामी शिवानंद सरस्वती निवासी कुटिया नंबर 13 गंगा लेन स्वर्गाश्रम जिला पौड़ी गढ़वाल की मृत्यु हो गई ह। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया ह। मृतक के भाई परितूष शिष्य स्वामी दयानंद सरस्वती निवासी दयानंद आश्रम मुनीकी रेती टिहरी गढ़वाल द्वारा लिखित तहरीर दाखिल की गई जिसमें अंकित किया गया है कि मेरा भाई विगत 2 वर्षों से कुटिया नंबर 13 गंगा लेन स्वर्गाश्रम जिला पौड़ी गढ़वाल में निवासरत थे, जिनको कुटिया नंबर 103 में रहने वाले हरभजन दास पुत्र हरप्रसाद ने फावड़े से सिर में वार कर हत्या कर दी है तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर मुकदमा अपराध संख्या 32/ 2022 धारा 302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोग में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी पतारसी करते हुए आरोपी को समय 16.10 बजे आरोपी की कुटिया के पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया की वह 2013 से यहां पर रह रहा है।मृतक से रास्ते का विवाद था।आज बाउंड्री पर काम करवाने को लेकर पुनः विवाद हुआ जिसमें उसके द्वारा पास पड़े फावड़े से सिर पर वार करके रामा नंद सरस्वती की हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हरभजन दास शाह पुत्र हरप्रसाद शाह निवासी कुटिया नंबर 103 गंगा लाइन स्वर्ग आश्रम थाना लक्ष्मण झूला जनपद पौड़ी गढ़वाल है।

पुलिस की टीम में में प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत,निरीक्षक राज विक्रम सिंह पवार,उप निरीक्षक दीक्षा सैनी,कांस्टेबल मुकेश कुमार,गब्बर सिंह,महिपाल व कांस्टेबल जल पुलिस रोहित शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *