पौड़ी 13 अक्टूबर। उपजिलाधिकारी थलीसैंण ने अवगत कराया है कि दिनांक 04 अक्टूबर, 2022 को तहसील बीरोंखाल के अन्तर्गत सिमड़ी, पट्टी खाटली में वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी। जिसमें 33 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है तथा 19 व्यक्ति घायल हैं।
उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त घटना के संबंध में उनको जिलाधिकारी गढ़वाल द्वारा जांच अधिकारी नामित किया गया है। इस संबंध में सर्वधारण को सूचित किया जाता है कि यदि वाहन दुर्घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को लिखित एवं मौखिक साक्ष्य देना हो तो वे इस नोटिस के जारी होने के 15 दिन के अंदर किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकते हैं।