वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने थाना थलीसैण के वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक निर्देश - MeraUK.com

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने थाना थलीसैण के वार्षिक निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक निर्देश

थलीसैण 12 मार्च। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढवाल यशवन्त सिंह चौहान ने थाना थलीसैण का वार्षिक निरीक्षक किया गया। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने सलामी ली व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, जिसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय अभिलेख, बन्दी गृह, मैस, बैरक, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तावित थाना भवन के भूमि का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान उसमें 17 चीड़ प्रजाति के पेड़ों को कटवाने हेतु वन विभाग से समन्वय स्थापित कर नये भवन के जल्द से जल्द निर्माण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क जो कि थाने पर रिसेप्शनिस्ट का कार्य करता है, को आगुन्तुक/ शिकायत रजिस्टर पर प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों की शिकायत सुनकर/इन्द्राज कर प्रकरणों में विशेष रूचि लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना थलीसैण का सम्पूर्ण क्षेत्र ग्रामीण एवं दूरस्थ होने के कारण समय-समय पर अपने थाना क्षेत्र के दूरस्थ गाँवो में जाकर महिला एवं बच्चों सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों के सम्बन्ध में सम्बन्धित गाँवो के व्यक्तियों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने पुलिस कार्मिको को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। थाना कार्यालयों में रखे अभिलेखों को चेक कर अभिलेखों का सही ढ़ग से रखरखाव एवं लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। बैरिक, मेस, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण कर उपकरणों का रखरखाव उचित तरीके से करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाने के अधि0/कर्म0 से शस्त्राभ्यास तथा आपदा प्रबन्धन हेतु उपलब्ध कराई सामग्री को चैक करते हुए उपकरणों को चलवाकर उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी ली गयी। कोविड से बचाव हेतु पुलिस कार्मिक स्वंय भी बचाव कर आमजन को कोविड गाइडलाइन के बारे मे जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। महोदय द्वारा थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर सम्बन्धित प्रभारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

नुशासित बल होने के कारण पुलिस कर्मिकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिये स्वास्थ्य के दृष्टिगत योगा/पीटी/परेड़ नियमित रूप से करने के लिये प्रेरित किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विधान सभा चुनाव एवं मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस कार्मिको को बधाई दी गयी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *