अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसपी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में निकाली हर घर तिरंगा रैली - MeraUK.com

अल्मोड़ा पुलिस ने एसएसपी प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में निकाली हर घर तिरंगा रैली

अल्मोड़ा 14 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय की अगुवाई में रविवार को अल्मोड़ा पुलिस ने आजादी का अमृत महोत्सव देश की “75 वी स्वतंत्रता वर्षगांठ” पर हाथों में भारत की आन बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को लेकर तिरंगा रैली एसएसपी कार्यालय से शुरु होकर मालरोड,चौघानपाटा, शिखर तिराहा , जाखन देवी, लक्ष्मेश्वर,धार की तूनी, रानीधारा, एलआरसाह रोड से होते हुए लाला बाजार, चौक बाजार, कचहरी बाजार, जौहरी बाजार, थाना बाजार, होते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में रैली का समापन किया गया ।

एसएसपी अल्मोड़ा ने स्वयं हाथों में तिरंगा लिए उत्साह और जोश के साथ लगभग 09 किमी0 लम्बी पैदल तिरंगा रैली का नेतृत्व किया, स्वयं देशभक्ति के नारे व गाने गाकर रैली में सम्मिलित पुलिस बल व रैली को देखने वाले लोगों को भी देशभक्ति के रंग में रंग दिया, वन्देमातरम् के नारे लगाकर रैली में सम्मिलित पुलिस बल के उत्साह को कम नही होने दिया । इस दौरान सभी लोगो को आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया ।

तिरंगा रैली मे सम्मिलित सभी पुलिस कर्मियों द्वारा उत्साह के साथ रैली में भाग लिया, जोश के साथ देशभक्ति के गाने व नारे लगाकर रैली को देखने वाले लोगो को भी जोश से भर दिया । तिरंगा रैली को देखने वाले सम्मानित जन द्वारा अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निकाली गई, तिरंगा यात्रा की प्रशंसा की गई । रैली के दौरान विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना ईकाई अल्मोड़ा, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक पुलिस लाईन अल्मोड़ा, अशोक धनकड़ निरीक्षक वाचक कार्यालय अल्मोड़ा, गणेश सिंह हरड़िया यातायात निरीक्षक अल्मोड़ा, उमाशंकर पाण्डे आरआई संचार व अन्य अधि0 / कर्म0 गण मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *