एसएसपी रचिता जुयाल ने महिला सुरक्षा की ओर बढ़ाया एक और कदम
अल्मोड़ा 06 मार्च। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रचिता जुयाल ने महिला सुरक्षा की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए जिले की महिला चीता मोबाईल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला चीता मोबाईल का गठन फिलहाल अल्मोड़ा के लिए किया गया है, चीता मोबाईल खासकर उन महिलाओं के लिए बनाई गई है जो अपनी शिकायत को लेकर थाने तक नही जाना चाहती , वो अपनी समस्याओं को निसंकोच महिला चीता कर्मियों को बता सकती हैं ।
महिला चीता मोबाईल में नियुक्त महिला कर्मियों को निर्देशित किया गया हैं कि लगातार गश्त में रहेंगी, महिलाओं की शिकायत पर तत्काल उनकी शिकायतो का निवारण करेंगी । जल्द ही जनपद के अन्य थानों में भी महिला चीता मोबाईल को नियुक्त किया जायेगा।