माह में सराहनीय कार्य करने वाले 19 पुलिस कर्मियों व सेल्फ डिफेंस ट्रेनर श्रीमती वंदना भंडारी को किया पुरस्कृत
अल्मोड़ा 31 मार्च। शुक्रवार को अल्मोड़ा पुलिस की मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल ने की। जुयाल ने सबसे पहले हर थाने व शाखाओं से आये सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का बैठक में उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण करने सम्बंधित निर्देश जारी किये।
उन्होंने बैठक मैं लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित माल मुकदमाती के निस्तारण, समन/नोटिस व वारंट की तामीली, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, होटल/ढाबों की चैकिंग, अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही/जनजागरुकता, अभियोगों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, साईबर फ्राड व महिलाओं अपराध से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्यवाही व जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सम्बन्धित प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किये ।