श्रीनगर (गढ़वाल ) 22 मई। शनिवार को थाना श्रीनगर में बद्रीश प्रसाद पुत्र केशव लाल निवासी-ग्राम-चलेडी, थाना-कीर्तिनगर, बड़ियागढ़, टिहरी गढ़वाल ने अपनी मोटरसाइकिल UK09- B 3173 के चोरी होने के संबंध में थाना श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी । प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना श्रीनगर पर मु0अ0सं0-37/ 2022,धारा-379 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक ओम प्रकाश के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान के आदेशानुसार जनपद में चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने तथा चोरी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यावाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
चोरी की मामले को सुलझाने के लिए प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 22.05.2022 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों योगेश उर्फ योगी एवं अभिषेक उर्फ बॉबी को कलियासौड से 3 किलोमीटर आगे रुद्रप्रयाग की तरफ गोवा बीच के पास से चोरी की मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद नंबर UK-09B- 3173 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम जखोली में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे हैं तथा अपने दोस्त को मिलने श्रीनगर आए थे वापसी में रात को हमने देवलगढ़ के पास से ये अपाचे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी की थी जिसको लेकर हम अपने कमरे तिलवाड़ा से आगे जखोली ले गये। कुछ दिनों बाद हमने उस मोटरसाइकिल को पूर्ण रूप से हुलिया बदलकर तथा दोनों नंबर प्लेटों को नदी में फेंक दिया। आज अपने दोस्त को मिलने श्रीनगर जा रहे थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ दिया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
दोनों अभियुक्त रुद्रप्रयाग के हैं, योगेश उर्फ योगी(20) पुत्र प्रीतम सिंह पंवार, निवासी-ग्राम घेंगड पो0ओ0-कांडाखाल, थाना-जखोली,जनपद-रुद्रप्रयाग, व अभिषेक उर्फ बॉबी(22 ) पुत्र पवन सिंह राणा, निवासी-ग्राम गीड, पो0ओ0- तिलवाड़ा, थाना-अगस्तमुनि, जनपद-रुद्रप्रयाग बताया गया है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश- चौकी प्रभारी श्रीकोट के अलावा आरक्षी बारू दत्त शर्मा,आरक्षी मुकेश आर्य व आरक्षी हरीश सीआईयू कोटद्वार, शामिल थे।