पुलिस लाईन पौड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

पौड़ी गढ़वाल 19 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर गुरुवार को पुलिस लाइन पौड़ी में भव्य रूप से सजाये गये मंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में राजकुमार पोरी, विधायक पौड़ी ने भी शिरकत की, उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर शुरू किया , इसके बाद पुलिस लाईन एवं स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा व्रज वंदना की । तत्पश्चात पुलिस परिवार के बच्चों ने सरस्वती, गणेश वंदना के साथ कुमाऊं, गढ़वाली, पंजाबी लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दी ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य कलाकार रोहत चौहान एवं पूनम सती द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों की खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने उपस्थित पौड़ी की जनता को जन्माष्टमी के पर्व पर अपनी शुभकामनाएं दी, तथा पुलिस परिवार को उनके द्वारा आयोजित किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बधाई दी गयी। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सहित स्थानीय लोगों की काफी भीड़ रही।

रात 12.00 बजे मन्दिर परिसर में श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना एवं आरती हुई जिसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर प्रेमलाल टम्टा, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल, निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज असवाल, प्रतिसार निरीक्षक अनुराग कुमार, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुँसाई, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओं मुकेश गैरोला, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्राकार एवं समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *