सोमेश्वर 19 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं ।
बुधवार को थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी द्वारा पुलिस बल के साथ अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए चेकिंग अभियान के दौरान कलेत, मनान के पास एक ओमिनी वैन वाहन संख्या-यू0के0 01-सीए- 0418 संदिग्ध खड़ी दिखाई दी। शक होने पर वाहन की तलाश ली गयी तो उक्त वाहन से सफेद प्लास्टिक के कट्टों में कुल 20 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद अवैध शराब के आधार पर थाना सोमेश्वर में अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत किया गया है।
मामले में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी ने बताया कि संदिग्ध वाहन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस की इस मुहीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी के अलावा उपनिरीक्षक मोनी टम्टा,हेड कांस्टेबल विरेन्द्र चन्द्र, व कांस्टेबल कुंदन लाल शामिल थे।