एसओजी व दन्या पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी को धर दबोचा - MeraUK.com

एसओजी व दन्या पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी को धर दबोचा

दन्या/अल्मोड़ा 13 सिंतबर।     इस माह की 04 तारीख को मोहन सिंह डसीला, निवासी डसीली, दन्या, ने पुलिस को तहरीर दी थी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी दुकान में आग लगाकर सारा सामान जला दिया है, जिसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ़ थाना दन्या में अभियोग केस दर्ज किया गया। रविवार को एक और व्यक्ति ललित जोशी, निवासी दन्या, लामापाँली, द्वारा तहरीर दी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने अभियुक्त ने उनकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली है, जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार राय ने दोनों मामलों का त्वरित संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष दन्या व एसओजी प्रभारी को टीम गठित कर मामलों में सीसीटीवी फुटेज, पूछताछ व सर्विलांस की सहायता से शीघ्र खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

विमल प्रसाद सीओ, अल्मोड़ा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दन्या, सुशील कुमार/एसओजी प्रभारी, सुनील धानिक द्वारा एसओजी व थाना दन्या पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर दोनों मामलों में छानबीन शुरु की गई। सीसीटीवी व सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए दिन-रात लगातार सुरागरसी – पतारसी कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर एसओजी व दन्या पुलिस की संयुक्त टीम के साथ-साथ सर्विलांस टीम के अथक प्रयास से सोमवार को दिनांक एक व्यक्ति कमल सिंह को दन्या डसीली आते समय गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से चोरी की हुई मोटर साइकिल बरामद की गई। पूछताछ में दुकान में आग लगाना व बाईक चोरी की बात स्वीकार की गई।

गिरफ्तार व्यक्ति :-

  • कमल सिंह (32 वर्ष), पुत्र स्व0 भुवन सिंह, निवासी ग्राम पोखरी, थाना दन्या, अल्मोड़ा

बरामदगी :-

  • चोरी की गई होंडा यूनिकार्न बाईक सं० UK01B 4382
  • आग लगाने में प्रयुक्त अधजली पैन्ट

पुलिस टीम की गिरफ्तारी टीम :- 

  • थानाध्यक्ष सुशील कुमार, थाना दन्या
  • उ0नि0 भगवान महर, थाना दन्या
  • कांस्टेबल सुरेन्द्र नेगी
  • कुन्दन लाल
  • बलवंत प्रसाद
  • साईबर सैल पवन थ्वाल
  • एसओजी व विरेन्द्र सिंह बिष्ट एसओजी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, 5 माह पूर्व मोहन सिंह डसीला द्वारा आरोपी कमल सिंह बिष्ट को एक शादी समारोह में अपने दोस्तों से पिटवाया गया था और कपड़े भी फ़ाड़ दिए थे। आरोपी ने जिला सहकारी बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया तो बाजार में किसी को भी गारंटर न बनने को कहा जिस कारण आरोपी कमल सिंह बिष्ट रंजिश रखने लगा।

इसी रंजिश के चलते उसने 2/3 सितम्बर 2022 की रात को आरोपी कमल सिंह बिष्ट ने मोहन सिंह डसीला की गारमेन्ट की दुकान में आग लगा दी। 10/11 सितम्बर 2022 की रात्रि को कमल सिंह बिष्ट ने अपने साथी अमित कुमार, पुत्र भूरा सिंह, नि० ग्राम असोडा पो० हापुड़ कोतवाली हापुड़ के साथ मिलकर पल्ली दन्या से मोटरसाईकिल चोरी कर ली। आरोपी चंडीगढ़ में थाना सेक्टर-11 से मोबाइल चोरी में जेल जा चुका है। पिता स्व० भुवन सिंह की मृत्यु उपरांत 2021 में दन्या आया था और किराये पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान चला रहा था। पारिवारिक रंजिश के चलते खट्टा नाम के व्यक्ति को मारने आरोपी कमल सिंह बिष्ट डसीली-दन्या आ रहा था, बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस टीम के गिरफ्त में आ गया व साथी अमित कुमार की तलाश जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *