एसओजी व सल्ट पुलिस ने पैसिया बैंड पर १३ किलो गांजे के साथ २ युवकों को किया गिरफ्तार - MeraUK.com

एसओजी व सल्ट पुलिस ने पैसिया बैंड पर १३ किलो गांजे के साथ २ युवकों को किया गिरफ्तार

सल्ट /पैसिया २६ मई।    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी, अल्मोड़ा, द्वारा एसओजी टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।

इसी क्रम में बुधवार को एसओजी एवं सल्ट पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चैकिंग के दौरान ग्राम पेसिया बैण्ड के पास मोटर साईकिल UK06AA 1598 को रोककर चैक किया, जिसमें ०२ व्यक्ति सवार थे, जिनके पास से एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में कुल १३.७७६ किग्रा (कीमत ₹ २,०६६४०) गांजा बरामद किया गया, दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया कर थाना सल्ट में धारा ८ /२० /६० एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

देवेंद्र सिंह राणा, थानाध्यक्ष, सल्ट, द्वारा बताया गया कि, पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह गांजा हमने ग्राम गुलार से खरीदा, जिसे ड्रम में छुपाकर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद बेचने के लिए ले जा रहे थे ।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

१. नौसाद, उम्र २३ वर्ष, पुत्र शाहिद, निवासी ग्राम बुढ़ानपुर, अलीगंज थाना, भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उ०प्र

२. असलम, उम्र ३५ वर्ष,पुत्र अली मौहम्मद, निवासी ग्राम बुढ़ानपुर, अलीगंज थाना, भगतपुर, जिला मुरादबाद, उ0प्र0

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में देवेन्द्र सिंह राणा थानाध्यक्ष सल्ट, के अलावा उ0नि0 अवनीश कुमार थाना सल्ट, उ0नि0 सुनील सिंह धानिक SOG प्रभारी, कानि0 संजू कुमार थाना सल्ट, मनमोहन सिंह एसओजी, भूपेंद्र सिंह एसओजी व संविदा चालक नरेन्द्र भाकुनी शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *