जोशीमठ 08 नवंबर। भारत-चीन सीमा पर सुमना के पास दुर्लभ प्रजाति के हिम तेंदुओं का जोड़ा देखने को मिला है। भारत चीन सीमा पर गश्त कर रहे आईटीबीपी के जवानों ने इनकी तस्वीर मोबाइल के कमरों में कैद की है। इलाके में आम नागरिकों को यहाँ आने-जाने की अनुमति नहीं है।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि, तस्वीर तीन दिन पहले ली गई है, जनवरी माह में भी हिम तेंदुओं का जोड़ा नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के ट्रैप कैमरों में कैद हुआ था। यह एक दुर्लभ प्रजाति का वन्य जीव है।