हल्द्वानी 14 मई 2024। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने एवम वारंटियों की धरपकड़ हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान सोमवार को, आसिफ मोहम्मद, पुत्र शराफत अली, निवासी बिन्दूखत्ता लालकुआँ, नैनीताल, उम्र 24 वर्ष, को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। पुलिस की गिरफ्तरी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह व कांस्टेबल चन्द्रशेखर शामिल थे।