बीरोंखाल 05 अक्टूबर। मंगलवार को बीरोंखाल के निकट सिमडी में हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। बुधवार शाम को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार दुर्घटना में अब तक 32 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हैं।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रिखणीखाल, धुमाकोट में गतिमान रेस्क्यू कार्य पूर्ण कर लिया गया है, कुल 50 लोगों में से रेस्क्यू टीम द्वारा 30 मृतकों व 20 घायलों को निकाला गया है। 20 घायलों में से 02 व्यक्तियों की हॉस्पिटल ले जाते समय ही मृत्यु हो गई थी।
इस बीच मुख्यमंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रूपए, व सामान्य रूप से घायलों को 50 हजार, जबकि मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।