श्रीनगर 14 जून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौडी गढ़वाल, यशवन्त चौहान द्वारा “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक, श्रीनगर, हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान सोमवार को अभियुक्त देवशाली डोबरियाल व अमित सिंह पटवाल को 25.2 ग्राम अवैध स्मैक के साथ केदार मौहल्ला मार्ग, खालीखेत खण्हर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-48/2022,व 49/2022, धारा- 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम हेतु समय-समय पर थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूल/कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगातार जागरूक कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त देवशाली डोबरियाल, (26), पुत्र स्व0 मोहन लाल डोबरियाल, निवासी- डांग श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल, व अमित सिंह पटवाल, (30), पुत्र कुन्दन सिंह पटवाल, निवासी- भक्तियाना श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल के निवासी हैं। पुलिस की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी कमल रावत, आरक्षी गौरव ,आरक्षी शेखर व आरक्षी हरीश-सीआईयू शामिल थे ।