रुद्रप्रयाग 01 नवंबर 2023। पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार, श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान से शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं। इस साल पहली बार तुंगनाथ में एक लाख पैंतीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए, जिसके बाद भगवान तुंगनाथ की पूजा अर्चना मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में संपन्न होगी। कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली आज अपने प्रथम रात्रि प्रवास के लिए चोपता पहुंचेगी।
02 नवंबर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली बनियाकुण्ड, दुगलविट्टा, मक्कू बैण्ड होते हुए हूण्हू व वनातोली पहुंचेगी, जहां पर ग्रामीणों की ओर से भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली को सामूहिक अर्ग लगाया जाएगा। 03 नंवबर को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केडेय मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी।