समस्त राजपत्रित अधिकारी/ थाना प्रभारी/ विवेचकों को दी गयी भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) का पालन किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी
पौड़ी 18 सितम्बर। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में जनपद के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/ कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की समस्या सुनने के लिये एक दिन पूर्व मीटिंग लेने के लिए निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चौहान ने सबसे पहले क्रिमिनल अपील संख्या- 1277/2014 अरनेश कुमार बनाम बिहार राज्य व अन्य में पारित माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 02.07.2014 के अनुपालन में भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 (ए) का पालन किये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/ थाना प्रभारी/ विवेचकों को जानकारी दी गयी।
उन्होंने सभी पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने. अपना टर्न आउट उच्चकोटि का रखने, अनुशासन बनायें रखने व अपने काम में पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों पर माल मुकदमाती से सम्बन्धित मालों के निस्तारण, अज्ञात शवों की शिनाख्त को अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी थाना प्रभारियों को थानों में दाखिल वाहनों के निस्तारण के लिए त्वरित कार्यवाही करने के लिए के भी आदेश दिए। समस्त थाना प्रभारियों को “Uttarakhand Police App” में ई-एफआईआर में शिकायत दर्ज करने के सम्बन्ध में आमजन के मध्य अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु के निर्देश भी दिए गए ।
इसके अलावा जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वांछित/इनामी/मफरुर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, सीसीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, एवं सीसीटीएनएस पर केस सॉफ्टवेयर के सभी फॉर्म्स को ऑनलाईन अद्यतन रखने,महिला सम्बन्धी अपराधों, 112, साईबर अपराधो से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों/विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं जनता का पुलिस के साथ आच्छा समन्वय स्थापित किये जाने हेतु गांवों के लोगों के साथ समय-समय पर गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने वर्तमान में हो रही अत्यधिक बारिश के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को आपदा से सम्बन्धित समाग्री को तैयारी की दशा में रखने हेतु नर्देशित किया गया
वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाया गया ऑपरेशन मुक्ति अभियान की थीम भिक्षा नही शिक्षा दें के सम्बन्ध में एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को विभिन्न संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों की काउन्सलिंग कर बच्चों को शिक्षा देने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों, किराएदारों विशेष रुप से नेपाली मूल के व्यक्तियों के अधिक से अधिक सत्यापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।थानों पर प्राप्त ऑनलाईन सीएम हेल्प लाईन से सम्बन्धित शिकायतों पर समय से नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
सोशल मीडिया सैल को जनपद में सोशल मीडिया पर निरन्तर कड़ी निगरानी रखने तथा अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में नियमित रुप रात्रि चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं ई-चालान मशीन से आँनलाईन के माध्यम से एवं नेटवर्क न रहने पर मैनुअल चालन किए जाने हेतुनिर्देशित किया गयाl
समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
ऑनलाईन गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी सूर्यप्रकाश, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अनुराग कुमार, वाचक ऋषिराम रतूड़ी, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, पीआरओ मुकेश गैरोला व समस्त शाखा/ थाना प्रभारी मौजूद थे ।