बरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने संभाला नेता प्रतिपक्ष का पदभार

देहरादून 18 अप्रैल। कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज विधिवत रूप से विधानसभा भवन में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित पार्टी के विधायक एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित थे ।
जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आज विधिवत रूप से विधानसभा भवन में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, विधायक श्रीमती ममता राकेश, फुरकान अहमद, आदेश चैहान, मनोज तिवारी, गोपाल राणा, सुमित हृदयेश, श्रीमती अनुपमा रावत, विरेन्द्र कुमार जाति, रवि बहादुर उपस्थित थे।

महर्षि ने यह भी बताया कि तिलक राज बेहड एवं राजेन्द्र सिंह भण्डारी अस्वस्थ होने के कारण पदभार ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए , जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के क्षेत्र में सडक हादसा होने तथा विक्रम सिंह नेगी का पारिवारिक समारोह में व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। लोहाघाट विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी ने पत्र के माध्यम से अपनी पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उपस्थित होने मे असमर्थता जताई। पदभार ग्रहण के उपरान्त यशपाल आर्य ने पार्टी नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे तथा जनहित के मुद्दों को पार्टी के सभी सम्मानित विधायकों के सहयोग से सदन में पूरी शिद्दत से उठायेंगे तथा जनता के हित की हर लडाई लडेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *